Saving Account :- Sangam City Sakh Sahakari Sanstha Maryadit
1. खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्ताबेज
अ. सदस्य को अपने स्वयं के चार रंगीन फोटू।
ब. पते के प्रमाण के लिये राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड विवरण, वेतन पर्ची पते के साथ, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, नल का बिल, बैंक खाते का विवरण, तथा किसी मान्यता प्राप्त सरकारी प्रपत्र। इन में से कोई भी एक प्रमाण होना अनिवार्य हैं।
2 . निवेशको के बचत खाता पर 5% वार्षिक सादारण व्याज देय।
3 . निवेशको कों अपने बचत खाते में प्रति माह लेन देन करना आवश्यक होगा ।
4. निवेशको कों अपने बचत खाते में न्यूनतम 200 रुपये की राशि रखना अनिवार्य होगी
5 . निवेशक के द्वारा बचत खाते में छः माह तक अगर कोई लेन देन नही किया जाता हैं तो वह खाता स्वतः बन्द हो जायेगा खाता पुना चालू कराने के लिये आवेदन पत्र को खाते धारक के द्वारा दिए जाने पर चालू किया जायेगा।
SAVING ACCOUNT
Eligibility Individuals, Joint accounts, Minor accounts, Illiterates, HUF, Non-corporate bodies, Clubs, Societies, Associations, Schools, Trusts, Executors/ Administrators, Govt. bodies, Semi-Government Departments,
Minimum Balance • `.200/- without cheque book
• `500/- without cheque book facility.
Nature of Deposit Running (Operating) account
Interest Rate Depands on Society Rules.
Periodicity of Interest Payment • Interest is payable half-yearly, every January and July on the daily balance maintained in the account.
Senior Citizen Not applicable
Nomination Facility Available
Loan Against Deposit Not permitted
Other Facilities • Standing Instructions,
• SMS Facility
• Utility Services – Balance Enquiry, Mobile Recharge (Pre Paid and Post Paid),
Application and Documents • Application
• Specimen Signature Card
• Form 60 or 61 (if customer does not have PAN Card)
• Photograph of depositor/s (2 copies
• Proof of address as per Norms
• Any other related documents applicable to Students, Minor, HUF, Trusts etc.
सदस्य को संस्था में सदस्यता लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न देने होगे।
अ. सदस्य को अपने स्वयं के चार रंगीन फोटू।
ब. पते के प्रमाण के लिये राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड विवरण, वेतन पर्ची पते के साथ, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, नल का बिल, बैंक खाते का विवरण, तथा किसी मान्यता प्राप्त सरकारी प्रपत्र। इन में से कोई भी एक प्रमाण होना अनिवार्य हैं।
स. पहचान के प्रमाण के लिये वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस। इन में से कोई भी एक प्रमाण होना अनिवार्य हैं।
1. योजना की शर्तों में परिवर्तन एवं संशोधन करने का अधिकार संस्थापक प्रबंधन समिति को होगा।
नोट:- यह योजना केवल संस्था के सदस्यों के लिये ही मान्य हैं।
Sanstha Informations
New Shakuntlapuri Sent Fule School Ke Pass
Thatipur, Gwalior (M.P.)
Email Us on
info@sangamcitycredit.com
 
Contact Number
+91-9993271548, 9826459556, 7898895508